दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्लीन इंडिया की शुरुआत, जिलाधिकारी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ - South EasternDistrict Officer Vishvendra

अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में क्लीन इंडिया मुहिम के तहत दक्षिण पूर्वी जिला अधिकारी ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और जिले में क्लीन इंडिया मुहिम को लांच किया गया.

clean-india-launched-under-amrit-mahotsav-in-south-east-delhi
अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्लीन इंडिया की शुरुआत

By

Published : Oct 1, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:34 PM IST

नई दिल्ली:आजादी के 75 साल पूरे होने को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत कई कार्यक्रम देशभर में चलाए जा रहे हैं. इस कड़ी में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए क्लीन इंडिया मुहिम शुरू किया गया है, जिसको देश के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को क्लीन इंडिया मुहिम के तहत दक्षिण पूर्वी जिले में जिला अधिकारी के द्वारा लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और जिले में क्लीन इंडिया मुहिम लांच की गई.

जिलाधिकारी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ



दक्षिण पूर्वी के जिला अधिकारी विश्वेंद्र ने जिला अधिकारी ऑफिस प्रांगण में स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने बताया कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत क्लीन इंडिया मुहिम चलाया जा रही है. इसी को लेकर जिले में कार्यक्रम किए जा रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत जिलेभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के निष्पादन पर ध्यान दिया जाएगा. साथ ही सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- NDMC उपाध्यक्ष ने एकल प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने को बाजारों में चलाया अभियान

बता दें देशभर में क्लीन इंडिया मुहिम चलाई जा रही है. इसी के तहत दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले में भी इस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया और यह मुहिम जिले में पूरे एक महीने तक चलाई जाएगी. जिसमें स्वच्छता को लेकर जागरूकता के साथ ही सौन्दर्यीकरण पर भी जोर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details