नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के ओखला लैंड फील साइट का दौरा किया. यहां पर हो रहे कूड़ा निष्पादन के कार्य का जायजा लिया. बता दे इससे पहले भी उन्होंने मार्च महीने में ओखला लैंड फील साइट का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि ओखला लैंड फील साइट पर कूड़ा निष्पादन का कार्य दिसंबर और जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन अब तक कूड़े का पहाड़ कम नहीं हुआ है. CM ने मई तक काम पूरा होने की बात कही.
CM केजरीवाल ने ये कहा:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यहां से 12 लाख मैट्रिक टन कूड़े को हटाया गया है. और एक एजेंसी हायर करनी होगी स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनने के कारण हायर में देरी हुई है. काम पर भी इसका असर पड़ा है. स्टैंडिंग कमेटी बनने का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. अब हम लोग मई तक कूड़े को हटाने के लिए काम कर रहे हैं.
वहीं इस मौके पर CM ने संजय सिंह के घर हुई छापेमारी के मुद्दे पर कहा," पिछले 1 साल से देख रहे हैं, शराब घोटाला के नाम पर छापेमारी हो रही है. लेकिन 1रुपया भी रिकवर नहीं हुआ है. उससे पहले पत्रकारों के घर और दफ्तर में छापेमारी हुई. अब संजय सिंह पर हुआ है. इंडिया गठबंधन तैयार है इस तरह की चीजों से निपटने के लिए."