दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चितरंजन पार्क में पहली बार हो रहा छठ पूजा का आयोजन, घाट बनाने का काम जारी - chhat puja

पूरे दिल्ली के साथ इस बार चितरंजन पार्क में भी छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.यहां पहली बार छठ पूजा के लिए प्रसिद्ध मेला ग्राउंड में घाट का निर्माण किया जा रहा है .हर साल यहां के लोगों को पूजा के लिए दूसरी जगह घाटों पर जाना पड़ता था जिससे छठ व्रतियों को काफी परेशानी होती थी जिसको देखते हुए इस बार यहां घाट का निर्माण किया जा रहा है. chhat puja 2023, chhath puja, chhath puja ghat

पहली बार चितरंजन पार्क में छठ पूजा का आयोजन
पहली बार चितरंजन पार्क में छठ पूजा का आयोजनarat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 3:32 PM IST

नई दिल्ली:चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार को नहाए खाए के साथ हो गई है. वहीं इस पर्व को लेकर चारों तरफ उत्साह देखा जा रहा है. दिल्ली में इस पर्व को भव्य तरीके से मनाने के लिए कई स्तर की तैयारी की गई है. जहां सरकार पूरी दिल्ली में करीब 1100 घाट बना रही है वहीं निजी स्तर पर लोग भी घाट बना रहे हैं. इसी कड़ी में दुर्गा पूजा के लिए प्रसिद्ध चितरंजन पार्क में पहली बार छठ पूजा का आयोजन हो रहा है.

इसको लेकर यहां के प्रसिद्ध मेला ग्राउंड में घाट बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया. पूजा के आयोजक रामबाबू सिंह ने बताया कि चितरंजन पार्क में बड़ी संख्या में पूर्वांचल से जुड़े लोग रहते हैं, जो छठ पर्व करते हैं. चितरंजन पार्क में सुविधा नहीं होने के कारण पहले लोग दूसरी जगह जाकर छठ करते थे, लेकिन इस साल इन लोगों ने सोचा है कि यहीं पर छठ मनाया जाए.

चितरंजन पार्क में छठ मनाने को लेकर संबंधित एजेंसियों से अनुमति लेने के बाद चितरंजन पार्क के प्रसिद्ध मेला ग्राउंड में घाट का निर्माण किया जा रहा है. यहां पर इस बार भव्य छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है.जहां पर छठ व्रतीयों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. आयोजक ने बताया कि हम लोग चितरंजन पार्क में छठ पूजा का आयोजन इस साल से शुरू कर रहे हैं. जो अब हर वर्ष लगातार यहां पर हो होगा.

ये भी पढ़ें :छठ पूजा के लिए तैयार हुआ दिल्ली का आईटीओ छठ घाट, की गई ये व्यवस्था

सूर्य उपासना की ये पूजा देवता के मूर्त रूप की पूजा है :छठ को लेकर यहां पर महिलाओ में काफी उत्साह देखा गया. महिलाओं ने कहा कि यहां पर छठ घाट बन रहा है और हमें इस बात की बहुत खुशी है. छठ जीता जागता पर्व है इसमें डूबते हुए और उगते हुए भगवान सूर्य की पूजा की जाती है .जिसे हम लोग बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. शुक्रवार से शुरू हुए इस पूजा में नहाए खाए की पूजा संपन्न हुई .शनिवार को खरना मनाया जा रहा है रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया जाएगा और फिर सोमवार को उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ देकर इस चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा.

ये भी पढ़ें :छठ महापर्व को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें

ABOUT THE AUTHOR

...view details