नई दिल्ली:चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार को नहाए खाए के साथ हो गई है. वहीं इस पर्व को लेकर चारों तरफ उत्साह देखा जा रहा है. दिल्ली में इस पर्व को भव्य तरीके से मनाने के लिए कई स्तर की तैयारी की गई है. जहां सरकार पूरी दिल्ली में करीब 1100 घाट बना रही है वहीं निजी स्तर पर लोग भी घाट बना रहे हैं. इसी कड़ी में दुर्गा पूजा के लिए प्रसिद्ध चितरंजन पार्क में पहली बार छठ पूजा का आयोजन हो रहा है.
इसको लेकर यहां के प्रसिद्ध मेला ग्राउंड में घाट बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया. पूजा के आयोजक रामबाबू सिंह ने बताया कि चितरंजन पार्क में बड़ी संख्या में पूर्वांचल से जुड़े लोग रहते हैं, जो छठ पर्व करते हैं. चितरंजन पार्क में सुविधा नहीं होने के कारण पहले लोग दूसरी जगह जाकर छठ करते थे, लेकिन इस साल इन लोगों ने सोचा है कि यहीं पर छठ मनाया जाए.
चितरंजन पार्क में छठ मनाने को लेकर संबंधित एजेंसियों से अनुमति लेने के बाद चितरंजन पार्क के प्रसिद्ध मेला ग्राउंड में घाट का निर्माण किया जा रहा है. यहां पर इस बार भव्य छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है.जहां पर छठ व्रतीयों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. आयोजक ने बताया कि हम लोग चितरंजन पार्क में छठ पूजा का आयोजन इस साल से शुरू कर रहे हैं. जो अब हर वर्ष लगातार यहां पर हो होगा.