नई दिल्ली:चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा का महापर्व देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया. छठ पर्व के आखिरी दिन सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह महापर्व संपन्न हो गया. दिल्ली के छठ घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सोमवार सुबह महिलाओं ने उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. मूलत: बिहार और पूर्वांचल में मनाया जाने वाला छठ महापर्व अब पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है.
छठ महापर्व को लेकर दिल्ली भी भक्ति के माहौल में डूबा रहा. श्रद्धालु सुबह 4 बजे से ही घाटों की ओर डाला के साथ रवाना हुए. श्रद्धालुओं ने जल में खड़े होकर घंटों भगवान सूर्य के उगने का इंतजार किया. सूर्य की लालिमा देखते ही श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी झलकने लगी, जिसके लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. दिल्ली के दक्षिण पूर्व जिले के तुगलकाबाद छठ घाट पर सुबह से ही छठ व्रती पानी में खड़ी हुई नजर आई. दक्षिण पूर्वी जिले के अलग-अलग घाटों पर भी लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. अर्घ्य देने के बाद लोगों में प्रसाद पाने की होड़ लग गई. लोगों ने व्रती से आशीष लेकर प्रसाद ग्रहण किया.