दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फेसबुक पर IPS की फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता था ठगी, आरोपी सतना से गिरफ्तार - delhi news

दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने मध्यप्रदेश के सतना से सोशल मीडिया के जरिए से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो पेशे से डॉक्टर है और फेसबुक पर आईपीएस अधिकारी के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे की मांग कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया और आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई.

cheating by making fake profile of ips on facebook in delhi
फेसबुक पर IPS की फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता था ठगी

By

Published : Oct 19, 2020, 7:09 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी जिला पुलिस ने एक ठग को मध्यप्रदेश के सतना से गिरफ्तार किया है, आरोपी फेसबुक में फर्जी प्रोफाइल बनाकर दिल्ली के एक आईपीएस अधिकारी के दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे की मांग कर रहा था. आरोपी मुन्नालाल मवासी सतना में पशुओं का डॉक्टर है और जल्द पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया से ठगी करने वाले गिरोह में शामिल हो गया. आरोपी के पास से पुलिस ने दो फोन बरामद किए हैं, इन्हीं दोनों फोन में आरोपी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल चलाता था.

फेसबुक पर IPS की फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता था ठगी

फर्जी प्रोफाइल से करता था पैसे की मांग

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि लोधी कॉलोनी थाने में 26 सितम्बर को दिल्ली में तैनात एक आईपीएस अधिकारी ने शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि फेसबुक पर किसी ने उनके नाम और फोटो की मदद से फर्जी प्रोफाइल बनाई हुई है. जिसने यह प्रोफाइल बनाई है, वह उस प्रोफाइल की मदद से उनके जानकार लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है और उनसे पैसे मांग रहा है. पुलिस ने उनकी शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की. इसके लिए लोधी कॉलोनी थाने के एसआई दीपेन्द्र के साथ मामले की जांच साइबर सेल के इंस्पेक्टर अजीत कुमार की टीम को सौंपी गई.

मोबाइल सर्विलांस से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस टीम ने आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया और फेसबुक पर बनी फर्जी आईडी को कहां से चलाया जा रहा है, इसकी जानकारी जुटाई. आईपी एड्रेस मिलने के बाद पुलिस को पता चला कि उससे कई और आईडी चलाई जा रही हैं. पुलिस ने उन सभी की जांच की और आरोपी के बारे में जानकारी जुटाकर मध्यप्रदेश के सतना में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पशुओं का डॉक्टर है आरोपी
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी पशुओं का डॉक्टर है. उसने सतना के कॉलेज से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी की और फिर उसके बाद वेटेरनरी का डिप्लोमा किया और पशुओं का उपचार करने लगा. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सतना में ही एक ऐसे व्यक्ति से मिला था, जो सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से ठगी करता है. उस व्यक्ति ने ही आरोपी को जल्द पैसा कमाने का लालच देकर अपने गिरोह में शामिल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details