नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के सराय जुलेना इलाके में एसीपी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल ड्राइव "चक्रव्यूह अभियान" चलाया.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का 'चक्रव्यूह अभियान', 500 लोगों का कटा चालान - triple
सराय जुलेना इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल ड्राइव "चक्रव्यूह अभियान" चलाया. ट्रैफिक और NGT द्वारा लागू किये गए नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले करीब 500 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया.
ट्रैफिक पुलिस का "चक्रव्यूह अभियान"
ट्रैफिक और NGT द्वारा लागू किये गए नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले अक्सर सड़क पर नजर आ जाते हैं. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस तरह-तरह के अभियान चलाती रहती है. इसी क्रम में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से स्पेशल ड्राइव "चक्रव्यूह अभियान" चलाया गया.
500 से ज्यादा लोगों का चालान
इस अभियान में करीब 500 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया. जिसमें केवल विदाउट हेलमेट वालों के चालान की संख्या ही करीब 300 थी. इसमें फाइन से करीब 60 हजार रुपए से ज्यादा की रकम वसूली गई.
इस विशेष अभियान के दौरान 26 जेडो, 7 हेड कांस्टेबल, 18 कांस्टेबल, 4 ट्रैफीक इंस्पेक्टर के साथ इलाके की महिला ACP भी मौजूद रहीं.