नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:आज लोग कितने हिंसक होते जा रहे हैं इसकी बानगी सूरजपुर थाने क्षेत्र में देखने को मिली. जहां किसी बात को लेकर 4 से 5 युवकों ने एक शख्स को पत्थर, डंडा व लात घूसों से जमकर पीटा. मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.
दरअसल, सूरजपुर में बीते 3 अक्टूबर को चार-पांच युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान उसके आसपास से गुजर रहे लोग तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे. किसी ने उसकी मदद करने का प्रयास नहीं किया. मारपीट करने वाले दबंग युवक को अधमरा छोड़कर फरार हो गए. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.