दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: सरेराह सड़क पर गुंडई, युवक को जमीन पर गिराकर लात घूंसों से पीटा - युवक को जमीन पर गिराकर लात घूंसो से पीटा

सूरजपुर थाने क्षेत्र में चार युवकों ने जमकर गुंडई की. किसी बात को लेकर चारों ने मिलकर एक युवक को पीटा. उसको जमीन पर गिराकर लात घूंसो से पीटा गया. पत्थर मारा गया. गुंडई का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 3:06 PM IST

चार युवकों ने जमकर गुंडई की.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:आज लोग कितने हिंसक होते जा रहे हैं इसकी बानगी सूरजपुर थाने क्षेत्र में देखने को मिली. जहां किसी बात को लेकर 4 से 5 युवकों ने एक शख्स को पत्थर, डंडा व लात घूसों से जमकर पीटा. मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.

दरअसल, सूरजपुर में बीते 3 अक्टूबर को चार-पांच युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान उसके आसपास से गुजर रहे लोग तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे. किसी ने उसकी मदद करने का प्रयास नहीं किया. मारपीट करने वाले दबंग युवक को अधमरा छोड़कर फरार हो गए. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

दादरी की दौलत राम कॉलोनी निवासी पीड़ित अंकित ने बताया कि 3 अक्टूबर की देर शाम सूरजपुर से वह अपने घर दादरी जाने के लिए ऑटो में बैठ गया. सूरजपुर घंटा चौक से जैसे ही वह दादरी की तरफ पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी दूसरे ऑटो में चार-पांच लोग आए और अंकित वाले ऑटो चालक के साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने पर दबंगों ने अंकित के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. अंकित ने खुद को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दबंगों ने उसे दौड़ा दौड़ा मारा. और अधमरा हालत में छोड़कर फरार हो गए. घायल अंकित ने आरोपी दानिश सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ सूरजपुर थाना में दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- Snatcher Arrested in Delhi: रोहिणी जिले से स्नैचिंग और चोरी की वारदात में शामिल एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details