दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ज्वेलर्स के घर से दिनदहाड़े ज्वेलरी सहित तीन लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी में दिखी संदिग्ध महिला - DELHI NCR NEWS

नोएडा के नादरगंज में घर में रखी हुई 10 लाख रुपये की ज्वेलरी सहित तीन लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई है. पीड़ित अमित वर्मा ने बताया कि उनकी दादरी कस्बे में श्री ज्वेलर्स नाम से आभूषणों की दुकान है. (cash and jewelery stolen from jewelers house) वह नादरगंज में अपने परिवार के साथ रहते हैं. घटना बुधवार दोपहर की है जिसमें उनके घर से 10 लाख रुपये की ज्वैलरी सहित तीन लाख रुपये की नगदी चोरी हो गई. चोरी की घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

ग्रेटर नोएडा में ज्वेलर्स के घर में चोरी
ग्रेटर नोएडा में ज्वेलर्स के घर में चोरी

By

Published : Nov 10, 2022, 4:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स के घर से 10 लाख रुपये की ज्वेलरी सहित तीन लाख रुपये की नकदी के चोरी का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घर में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर उसमें एक संदिग्ध महिला नजर आई, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. (Cash and Jewelery stolen from Jewelers house in Naradganj, Noida)

नोएडा के नादरगंज में घर में रखी हुई 10 लाख रुपये की ज्वेलरी सहित तीन लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई है. पीड़ित अमित वर्मा ने बताया कि उनकी दादरी कस्बे में श्री ज्वेलर्स नाम से आभूषणों की दुकान है. (cash and jewelery stolen from jewelers house) वह नादरगंज में अपने परिवार के साथ रहते हैं. घटना बुधवार दोपहर की है जिसमें उनके घर से 10 लाख रुपये की ज्वैलरी सहित तीन लाख रुपये की नगदी चोरी हो गई. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

ग्रेटर नोएडा में ज्वेलर्स के घर में चोरी
अमित वर्मा ने बताया कि घटना से एक दिन पहले ही वह किसी प्रोग्राम से लौटे थे. घर की अलमारी में ज्वेलरी और नकदी रखी थी. उन्होंने बताया कि मकान के निचली मंजिल पर उनके माता-पिता व ऊपरी मंजिल पर वह रहते हैं. बुधवार की दोपहर को जब उन्होंने गहनों और पैसों की जांच की तब उन्हें पता चला कि गहने और पैसे चोरी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: पालतू कुत्ते ने सोसाइटी के गार्ड पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीसीटीवी में दिखी एक संदिग्ध महिला

घटना के बाद जब घर में लगे हुए सीसीटीवी को चेक किया गया, तो उसमें पता चला कि एक महिला घर में दाखिल होती हुई दिखाई दी. कुछ देर के बाद ही वह महिला घर से निकल कर चली गई. सीसीटीवी में महिला साफ तौर पर दिखाई दे रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.

दादरी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. वहीं घर के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाला रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details