दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन किराएदारों से कमरा खाली कराने पर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली की नांगलोई थाना पुलिस ने एक मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, मकान मालिक पर आरोप है कि उसने होम क्‍वारंटाइन किराएदारों से कमरा खाली करवा लिया. पुलिस अब उन किराएदारों की तलाशी में जुट गई है.

case filed against landlord for
मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : May 25, 2020, 5:26 PM IST

नई दिल्ली:नांगलोई थाना पुलिस ने एक ऐसे मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने क्षेत्र की पुलिस को सूचित किए बिना अपने होम क्वारंटाइन किराएदारों से कमरा खाली करवा लिया. इस मामले की जानकारी पुलिस को तब मिली जब बीट के कांस्टेबल क्षेत्र में मुआयना कर रहे थे.

मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

25 मई तक थी होम क्वारंटाइन की अवधि

आउटर डीसीपी डॉ. अ.कोन ने बताया कि नांगलोई के स्वर्ण पार्क इलाके में रह रहे 6 लोगों की फैमिली को पंजाबी बाग एसडीएम के निर्देश पर 11 से 25 मई तक के लिए होम क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन जब नांगलोई पुलिस स्टाफ परिवार की स्थिति देखने पहुंचे तो उन्हें घर पर कोई भी नहीं मिला.


किराया ना देने पर घर से निकाला

जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्हें पता लगा कि मकान मालिक सोना लाल ने किराया ना देने के कारण होम क्वारंटाइन किए गए परिवार को घर से निकाल दिया है.


परिवार की तलाशी में पुलिस जुटी

इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक पर 188 आईपीसी और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और अब पुलिस होम क्वारंटाइन किए गए परिवार को ढूंढने की कोशिश कर रही है, ताकि उन्हें अन्य व्यक्तियों तक पहुंचने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details