नई दिल्ली:नांगलोई थाना पुलिस ने एक ऐसे मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने क्षेत्र की पुलिस को सूचित किए बिना अपने होम क्वारंटाइन किराएदारों से कमरा खाली करवा लिया. इस मामले की जानकारी पुलिस को तब मिली जब बीट के कांस्टेबल क्षेत्र में मुआयना कर रहे थे.
25 मई तक थी होम क्वारंटाइन की अवधि
आउटर डीसीपी डॉ. अ.कोन ने बताया कि नांगलोई के स्वर्ण पार्क इलाके में रह रहे 6 लोगों की फैमिली को पंजाबी बाग एसडीएम के निर्देश पर 11 से 25 मई तक के लिए होम क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन जब नांगलोई पुलिस स्टाफ परिवार की स्थिति देखने पहुंचे तो उन्हें घर पर कोई भी नहीं मिला.