नई दिल्ली:गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के बदरपुर इलाके के हरिनगर लव-कुश चौक पर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. बदरपुर के हरिनगर चौकन वाटिका से लव कुश चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया और गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
मोहित चौकन ने बताया कि भ्रष्टाचार की वजह से मोरबी हादसा हुआ हैं. इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है, यह बहुत ही दुखद घटना है. वहीं गुजरात सरकार के तरफ से की जा रही कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार छोटे लोगों पर कार्रवाई कर रही हैं, जबकि बड़े लोगों पर हाथ नहीं डाला जा रहा है.
बता दें, रविवार को छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में लोग मोरबी में स्थित झूले वाले पुल पर पहुंचे थे और उसी दौरान पुल टूट कर गिर गया, जिसकी वजह से उस पर मौजूद लोग नदी में गिर गए और यह दुखद हादसा हुआ. इसमें 100 से अधिक लोगों की जानें गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच पुलिस कर रही है.