नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के दौरे के दौरान गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बिल्डर बायर्स की समस्या को जल्द हल करने का सीएम योगी ने आश्वासन दिया. साथ ही जिले में बढ़ रहे लिफ्ट हादसों को देखते हुए जल्द लिफ्ट एक्ट लाने की बात कही. इसके बाद भी ग्रेटर नोएडा के निवासियों में बिल्डर बायर्स की समस्या का समाधान होने का असर दिखाई नहीं दे रहा है. उनका कहना है कि आश्वासन तो पहले भी कई बार मिल चुका है, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है. इसको लेकर बिल्डर, प्राधिकरण और सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से बायर्स प्रदर्शन कर रहे हैं.
नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि इससे पहले भी लिफ्ट एक्ट और बिल्डर बायर्स की समस्या को लेकर समाधान की बातें हुई है. लिफ्ट एक्ट का मुद्दा विधानसभा में उठने के बाद उसके समाधान की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन बिल्डर और बायर्स के समाधान की बात काफी समय से चल रही है. जबकि धरातल पर कोई समाधान अब तक नहीं दिख रहा है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ज्यादातर मामले बिल्डर और बायर्स के बीच है जहां पर बिल्डर को अपनी जमा पूंजी देने के बाद भी बायर्स को आशियाने नहीं मिल पा रहे हैं. वही जिन बायर्स को आशियाने मिल गए हैं उनको मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है. पिछले कई महीने से यहां पर बायर्स अपनी मांगों को लेकर प्रत्येक रविवार को प्रदर्शन करते हैं लेकिन उनके समाधान अभी तक नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें :विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी, छात्रों को बताया जीवन में अनुभव का महत्व