दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हजरत निजामुद्दीन में झुग्गियों पर चला बुलडोजर, 50 परिवारों का उजड़ा घर - Bulldozer runs on slums near Hazrat Nizamuddin

हजरत निजामुद्दीन इलाके में झुग्गियों पर भूमि एवं विकास कार्यालय ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया. झुग्गीवासियों को 1 हफ्ते पहले ही जगह खाली करने का नोटिस दिया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 21, 2023, 7:24 PM IST

डीपीएस स्कूल के पास बने झुग्गीयों पर चला बुलडोजर

नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भूमि एवं विकास कार्यालय ने झुग्गियों पर बुलडोजर चलवायी. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे हैं. विभाग ने झुग्गीवासियों को पहले नोटिस दिया गया था और लोगों से कहा गया था कि वह 20 नवंबर तक अपनी अतिक्रमित जगह को खाली कर दें. जिस इलाके में झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई की गई उस तरफ जाने वाली सड़क को प्रशासन ने बंद कर दिया और भारी पुलिस बल की तैनाती में पूरी कार्रवाई की गई.

झुग्गियों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई. मंगलवार सुबह से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवान शामिल रहे और फिर पुलिस बल की तनाती में बुलडोजर की कार्रवाई की गई. नवंबर को पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर विभाग ने कार्रवाई की. झुग्गी में रहने वाले मोहम्मद अली ने बताया कि हम लोग यहां पर 30, 40 सालों से रहते आ रहे हैं. अब अचानक हमारे झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. तीन-चार दिन पहले नोटिस दिया गया और हमसे झुग्गी खाली करने को कहा गया. आज बुलडोजर की कार्रवाई कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:एमसीडी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला, सदन की अगली बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

नहीं है रहने को घर:अली ने कहा कि अब हम लोग कहां जाएं? हमारे बच्चे हैं. पास के स्कूल में पढ़ते हैं. उनकी पढ़ाई में दिक्कत होगी. दूसरे झुग्गी निवासी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मैं इतना बड़ा हो गया, यहीं पर मेरा जन्म हुआ. हम लोग 50 सालों से यहां रह रहे हैं, लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है. हमारे सारे दस्तावेज यहां बने हुए हैं. हमारे पास वोटर कार्ड है. हमें यहां का वासी नहीं माना जा रहा है और हमें यहां से हटाया जा रहा है. हमको हमारे झुग्गियों के बदले घर मिलना चाहिए और फिर हमें यहां से हटाया जाना चाहिए, लेकिन हमें मौका नहीं दिया जा रहा है और हमारे झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में चलेंगी एप बेस्ड प्रीमियम बसें, केजरीवाल बोले- पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details