नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भूमि एवं विकास कार्यालय ने झुग्गियों पर बुलडोजर चलवायी. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे हैं. विभाग ने झुग्गीवासियों को पहले नोटिस दिया गया था और लोगों से कहा गया था कि वह 20 नवंबर तक अपनी अतिक्रमित जगह को खाली कर दें. जिस इलाके में झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई की गई उस तरफ जाने वाली सड़क को प्रशासन ने बंद कर दिया और भारी पुलिस बल की तैनाती में पूरी कार्रवाई की गई.
झुग्गियों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई. मंगलवार सुबह से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवान शामिल रहे और फिर पुलिस बल की तनाती में बुलडोजर की कार्रवाई की गई. नवंबर को पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर विभाग ने कार्रवाई की. झुग्गी में रहने वाले मोहम्मद अली ने बताया कि हम लोग यहां पर 30, 40 सालों से रहते आ रहे हैं. अब अचानक हमारे झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. तीन-चार दिन पहले नोटिस दिया गया और हमसे झुग्गी खाली करने को कहा गया. आज बुलडोजर की कार्रवाई कर दी गई है.