नई दिल्ली:बदरपुर विधानसभा से मौजूदा विधायक और बसपा प्रत्याशी पंडित नारायण दत्त शर्मा पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि वे जनसंपर्क कर वापस लौट रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला किया. इस वारदात में उनके सर में चोट आई है और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है.
'विरोधियों की साजिश हैं'
नारायण दत्त शर्मा ने बताया कि रात तकरीबन 1 बजे वे जब वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार के सामने किसी ने दूसरी कार लगाई और फिर लाठी-डंडों से उनके कार पर हमला कर दिया जिसके बाद उनके स्कॉर्पियो के शीशे टूट कर उनके शरीर में लग गए उन्होंने कहा कि ये सब मेरे विरोधियों की साजिश है. वे चाहते हैं कि मेरा मनोबल टूट जाए मेरे समर्थकों का मनोबल टूट जाए. लेकिन हम चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी, जो लोग टिकट खरीद के लाए हैं वे लोग चाहते हैं कि हम चुनाव सही तरीके से ना लड़ सकें.