नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी इलाके में शुक्रवार को दिन दहाड़े 3 से 4 लड़कों ने एक 16 वर्षीय लड़के को चाकू से गोद दिया. वह नाबालिग उन लड़कों द्वारा सरेआम अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ किए जाने का विरोध कर रहा था. यह पूरी घटना कालकाजी थाना क्षेत्र स्थित सरकारी सर्वोदय विद्यालय के सामने हुई है.
साउथ ईस्ट दिल्ली में छेड़छाड़ की घटना वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश लड़के मौके से फरार हो गए. इधर सूचना मिलते ही घायल के पिता मौके पर पहुंच गए और पड़ोसियों की सहायता से उसे एम्स अस्पताल ले आया. जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:-शादी में हवाई फायरिंग करने वाली वायरल वीडियो बनाने वाला शख्स गिरफ्तार, जांच जारी
पीड़िता छात्रा ने बताया कि आज जब मैं स्कूल की छुट्टी होने पर घर जाने के निकल आगे बढ़ रही थी, उसी दौरान कुछ बदमाश लड़के कमेंट्स कर रहे थे. जिस कारण मेरा भाई उसे समझाने गया और फिर वो गंभीर रूप से घायल हो वापस आया. वहीं लोगों का कहना है कि यहां पर पुलिस पेट्रोलियम होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं ना हों. यहां हमेशा नशेड़ी दिखते रहते हैं, उनको कोई खौफ नहीं रहता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर की है. वहीं इस पूरे मामले में घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:-नजफगढ़: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार