नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इस बार रिकॉर्ड बारिश हो रही है, जिसके कारण जलभराव की भी समस्या खूब देखी जा रही है. जिसके चलते यातायात भी कई जगहों पर बाधित हो रही है. इस कड़ी में दिल्ली के पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे भी लगातार बारिश के दौरान जलभराव के चलते यातायात बाधित हो गया है.
बता दें कि दिल्ली में लगातार बारिश के चलते एमबी रोड की यातायात बदरपुर और प्रहलादपुर के बीच लागातार बाधित हो रही है. जिसके बाद ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है.
बदरपुर और प्रहलादपुर के बीच ट्रैफिक डायवर्ट. ये भी पढ़ें: नजफगढ़-ढांसा के बीच आज से दौड़ेगी मेट्रो, पुरी और केजरीवाल करेंगे उद्घाटन
एमबी रोड पर पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास होकर ट्रैफिक बदरपुर जाती है और फिर नोएडा और फरीदाबाद के तरफ लोग जाते हैं. लेकिन इस अंडरपास में बारिश के दौरान जलभराव के कारण इन इलाकों की यातायात बाधित होती है. जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं. लोगों को इन इलाकों में यात्रा करने के लिए सबसे पहले पुल प्रहलादपुर रेड लाइट से राइट टर्न लेकर सूरजकुंड होकर फरीदाबाद आ जा सकते हैं. तो वहीं मथुरा रोड होकर बदरपुर आ जा सकते हैं. इसके अलावा लोग एमबी रोड पर ओखला मोड़ के पास मां आनंदमई मार्ग लेकर ओखला अंडरपास पार कर नोएडा और मथुरा रोड पकड़कर बदरपुर के तरफ आ जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बस खरीद मामला: विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ कैलाश गहलोत की मानहानि याचिका पर सुनवाई आज
बता दें कि बारिश के दौरान अक्सर पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव हो जाता है, जिससे यहां की यातायात बाधित होती है. इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं.