दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सराय काले खां में यमुना की तेज लहर में बहा 12 साल का बालक, नहीं मिला सुराग

सराय काले खां में यमुना की तेज लहर में एक 12 साल का बालक बह गया. जिसकी तलाश जारी है.

flow into Yamuna
यमुना की तेज लहर में बहा बालक

By

Published : Sep 20, 2021, 6:46 AM IST

नई दिल्ली: सराय काले खां में यमुना के तेज लहर में एक 12 साल का बालक बह गया. मामला रविवार का है, जब पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी को सूचना मिली कि एक बालक यमुना नदी में डूब गया है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस स्टाफ ने बचाव कार्य शुरू किया. लेकिन देर रात तक पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला.

बता दें कि रविवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि सराय काले खां में यमुना नदी के तेज लहर में एक 12 साल का बालक बह गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद उसके दोस्तों से जिनकी उम्र 12 से 15 साल थी से पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका एक दोस्त जिसकी उम्र 11-12 साल है वह पानी की तेज लहर में बह गया.

ये भी पढ़ें: उत्तरी बाहरी जिले की क्राइम फाइल

वहीं डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना रविवार देर शाम की है. घटना की सूचना के बाद बालके के बचाव कार्य के लिए गोताखोरों को लगाया गया है. इसके साथ ही मौके पर दमकल सेवा और NDRF की टीमें भी पहुंची और लगातार बचाव कार्य चलाया गया, लेकिन बच्चे को कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने जानकारी दी कि रात होने के बाद बचाव कार्य रोक दिया गया जो आज सुबह से फिर से शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: साउथ दिल्ली में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात, देखिए एक हफ्ते का पूरा डाटा

वहीं पुलिस ने इस संबंध में बच्चे के पिता की शिकायत पर सनलाइट कॉलोनी थाने में संवंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details