नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर आत्महत्या करने की जानकारी दी. युवक की यह पोस्ट जल्द कई व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर हो गई, जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए युवक को ढूंढ निकला और उसे गलत कदम उठने से रोक लिया. युवक ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस के सेकेंड ईयर का छात्र है.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर युवक ने सुसाइड करने की पोस्ट डाली, जिसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में तेजी से फैलने लगी. नोएडा मीडिया सेल ने यह सूचना बिसरख पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस को युवक की लोकेशन दनकौर में मिली. पुलिस ने तत्काल युवक की तलाश की और उसकी मानसिक स्थिति के अनुसार वार्ता कर उससे बात की. पुलिस ने युवक से बात कर उसे समझाया तब जाकर वह शांत हुआ. उसने भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न करने का वादा किया.
जब पुलिस ने युवक से आत्महत्या का कारण पूछा तो उसने बताया कि परिवार वाले उसके भाई से ज्यादा प्यार करते हैं और मुझे प्यार नहीं करते. इसी बात को लेकर वह अपने परिजनों से नाराज था, जिस कारण उसने आत्महत्या करने का फैसला किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की.