दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

"बाय-बाय फॉरएवर पापा-मम्मी", इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर युवक ने उठाया खौफनाक कदम - delhi ncr news

ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की पोस्ट की. नोएडा पुलिस को पोस्ट की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस ने युवक के पास पहुंचकर उसको समझाया. युवक पारिवारिक परेशानी से मानसिक रूप से परेशान था और आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 17, 2023, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर आत्महत्या करने की जानकारी दी. युवक की यह पोस्ट जल्द कई व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर हो गई, जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए युवक को ढूंढ निकला और उसे गलत कदम उठने से रोक लिया. युवक ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस के सेकेंड ईयर का छात्र है.

दरअसल, इंस्टाग्राम पर युवक ने सुसाइड करने की पोस्ट डाली, जिसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में तेजी से फैलने लगी. नोएडा मीडिया सेल ने यह सूचना बिसरख पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस को युवक की लोकेशन दनकौर में मिली. पुलिस ने तत्काल युवक की तलाश की और उसकी मानसिक स्थिति के अनुसार वार्ता कर उससे बात की. पुलिस ने युवक से बात कर उसे समझाया तब जाकर वह शांत हुआ. उसने भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न करने का वादा किया.

जब पुलिस ने युवक से आत्महत्या का कारण पूछा तो उसने बताया कि परिवार वाले उसके भाई से ज्यादा प्यार करते हैं और मुझे प्यार नहीं करते. इसी बात को लेकर वह अपने परिजनों से नाराज था, जिस कारण उसने आत्महत्या करने का फैसला किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में महिला ने की आत्महत्या, ससुर गिरफ्तार, सुसाइड नोट बरामद

युवक मूल रूप से बिहार के भागलपुर का रहने वाला है, जो ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है. युवक ने पंखे के ऊपर बेडशीट डालकर फोटो खींचकर अपने परिवार वालों को भी भेज दी और इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट की. पोस्ट में युवक ने लिखा कि "भाई लोगों मेरा कोई भी नहीं है, बाय-बाय फॉरएवर पापा-मम्मी." जिसके बाद यह पोस्ट नोएडा मीडिया सेल को मिली, जिसपर नोएडा पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की.पुलिस के बिना समय गवाएं तत्काल कार्रवाई से युवक की जान बचा ली. पुलिस ने काउंसलिंग कर युवक को समझाया, जिसके बाद उसने भविष्य में इस प्रकार की आत्महत्या जैसी घटना ने करनी का संकल्प लिया है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में ओडिशा के रहने वाले युवक ने की आत्महत्या, कुछ देर पहले ही मां से की थी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details