नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस दौरान स्कूल में किसी प्रकार का कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिला. दरअसल, बुधवार सुबह एक ईमेल के जरिए डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में सूचना बुधवार सुबह करीब 8 बजे मिली. इसके बाद पुलिस की अलग-अलग कई टीमें मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान प्राथमिकता के आधार पर बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया और सुरक्षित उनके पैरंट्स के हवाले किया गया. वहीं, बम स्क्वायड द्वारा पूरे स्कूल को सर्च किया गया, लेकिन किसी भी तरीके का संदिग्ध चीज या बम नहीं मिला है.
स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल:डीपीएस में करीब 4000 बच्चे पढ़ते हैं. बुधवार को बम की सूचना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, बम की सूचना के बाद बच्चों को लेने के लिए उनके पेरेंट्स भी स्कूल पहुंचन लगे. इस वजह से आसपास की सड़कों पर भीषण जाम देखा गया. हालांकि, पुलिस और स्कूल प्रशासन ने स्थिति को संभाला और कुछ देर में स्थिति को सामान्य किया.