दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रक्तदान दिवसः दिल्ली में कई जगह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन - मालवीय नगर रक्तदान शिविर

रक्तदान दिवस (Blood donation day) के पूर्व दिल्ली में खून की कमी को पूरा करने के लिए लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच नया रोशनपुरा गांव और मालवीय नगर के गीता भवन मंदिर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया.

blood donation camp in roshanpura village and malviya nagar before blood donation day
रक्तदान

By

Published : Jun 13, 2021, 11:39 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मालवीय नगर के आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने अपनी कमर कस ली है. विधायक अपने क्षेत्र के लोगों को कोविड से बचाने के लिए हर तरह की तैयारियों में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्लाज्मा और ब्लड की जरूरत पड़ती है, इसलिए जगह-जगह रक्तदान शिविर (Blood donation camp) लागाए जा रहे हैं.

दिल्ली समेत पूरे देश में जब कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे थे, तो आम लोगों के लिए खून और प्लाज्मा की कमी हो गई थी. वहीं अब लोगों के लिए इस तरह का आयोजन कर ब्लड इकट्ठा किया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर परेशानी न झेलनी पड़े. हालांकि कैंप में 50 यूनिट की टारगेट रखी गयी थी, लेकिन करीब 70 से जयदे लोगों ने रक्तदान किया है.

जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर

ये भी पढ़ेंः-गाजियाबाद के MMG अस्पताल में खून की कमी, कर रहा रक्तदान की अपील

सोमनाथ भारती कर रहे मदद

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (MLA Somnath Bharti) ने NGO 'ब्रिजिंग द गैप फाउंडेशन' की मदद से मालवीय नगर के गीता भवन मंदिर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया. शिविर में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र और आसपास के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

सोमनाथ भारती ने किया रक्तदान

जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर

इसी बीच मानव कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक योगेश शर्मा ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर नजफगढ़ के नया रोशनपुरा गांव रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाया. कार्यक्रम में विनोद बंसल, प्रदीप सिंघल, शालू सिंघल, नरेश शर्मा, पूनम वर्मा, नवीन शौकीन, यशवंत रोहिल्ला, संजीव शर्मा, रवि शर्मा, अखिलेश शर्मा, साहिल शर्मा, रूपा उपाध्याय, शोभा गुप्ता, बिंटू कोरोलिया, राकेश बिष्ट व अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details