नई दिल्ली:दिल्ली में जींस बनाने वाली फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में दो कर्मचारी झुलस गए. जबकि, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
जैतपुर थाना इलाके में एक जींस बनाने की फैक्ट्री के बॉयलर में अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसके चपेट में फैक्ट्री में काम करने वाले दो कर्मचारी आ गए. एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. महिला का इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी पुष्टि दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने की है.
धमाका काफी तेज था जिसके कारण आसपास अफरा-तफरी मच गई थी. घायलों की पहचान 19 वर्षीय आकाश और 40 वर्षीय अंतुल निशा उर्फ गुड्डी के रूप में हुई है. इस हादसे में घायल गुड्डी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जो पुलिस को बयान नहीं दे पाई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री मालिक नोएडा निवासी अंकित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.