नई दिल्ली:हाल ही में बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हिंसा देखने को मिली. इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. गुरुवार को सरिता विहार में भाजपा नेताओं/ कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हुए हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया.
बीजेपी के प्रदेश स्वच्छता प्रमुख एस राहुल ने कहा कि जब भी बंगाल की चर्चा होती है, तो बंगाल परिवर्तन व नवजागरण के लिये जाना जाता है. आज ममता बनर्जी ने बंगाल को रक्त रंजीत बना दिया है. सुभाष चंद्र बोस, रविंद्र ठाकुर, बकीमचंद्र चटर्जी, श्री अरविंदो जी की आत्मा आज रो रही होगी. इन महान विभूतियों ने कभी भी ऐसे बंगाल की कल्पना नहीं की थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील किया कि उन्होंने संविधान की जो शपथ ली है, उसका पालन करें. थोड़ी मानवता दिखाएं. मां, माटी, मानुष की रक्षा करें. सरिता विहार के मंडल अध्यक्ष पवन पांडेय ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में लोकतंत्र की हत्या हो रही है.