नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी कुमार विश्वास के बयान को हथियार बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरने में जुटी है. इसी कड़ी में संगम विहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की. संगम विहार फुटओवर ब्रिज पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग की.
दरअसल भाजपा कार्यकर्ता कुमार विश्वास के बयान को हथियार बनाकर अरविंद केजरीवाल को घेरने में जुटी है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि अरविंद केजरीवाल देश विरोधी काम कर रहे हैं. एक देश में दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा. दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री देश विरोधी कार्यों में शामिल पाया गया है और जब तक माफी नहीं मांगेगा तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.