दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कोरोना के प्रति जागरूक, राहगीरों को बांटे मास्क - BJP worker Awareness about Corona

दिल्ली में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने दक्षिणी पर्वी दिल्ली के क्राउन प्लाजा रेड लाइट एवं कालकाजी मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर जनता को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया और राहगीरों को मास्क बाटा.

BJP workers made people aware of Corona
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

By

Published : Oct 25, 2020, 1:03 PM IST

नई दिल्ली:हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों से कोरोना में सावधानी व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन की अपील किया था. इसके बाद कोरोना महामारी से बचाव के जागरूकता रखने हेतु भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़को पर उतरे. दिल्ली के प्रमुख चौराहों की रेड लाइट पर कोरोना से बचाव ही उपचार है के बैनर लेकर खड़े थे. दक्षिणी पर्वी दिल्ली के क्राउन प्लाजा रेड लाइट एवं कालकाजी मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने जनता को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया और जनता व राहगीरों को मास्क बाटा.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कोरोना के प्रति जागरूक

कोरोना को लेकर जागरूकता
भाजपा नेता एस राहुल ने बताया कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से देशवासियो को जागरूक कर रहे हैं. ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वयं सावधानी बरतते हुए दूसरों को भी जागरूक करें. भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों में मास्क देते हुए अपील किया की जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं करना हैं, अपने चेहरे को मास्क या अन्य किसी कपड़े से ढक कर रखना हैं. साथ ही अपने हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से बार-बार साफ करते रहें. इसके अलावा दो गज की दूरी का पालन बहुत जरूरी है.

बांटे मास्क
पूर्वांचल मोर्चा के सोशल मीडिया और आईटी हेड अभिषेक दुबे ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से दिल्ली में कोरोना पर केंद्र सरकार ने प्रभावी कदम उठाया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राम प्लाजा के पास बैनर लेकर खड़े दिखाई दिए और लोगों को मास्क वितरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details