नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंदों और गरीबों को भोजन वितरित कर रही है. इसी कड़ी में ओखला औद्योगिक क्षेत्र के ईएसआईसी अस्पताल के बाहर लगातार 11 वें दिन शनिवार को भाजपा की ओर से भोजन वितरित किया गया. बता दें कि भाजपा की तरफ से कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के बड़े अस्पतालों के बाहर लगातार लोगों के बीच भोजन वितरित कर रहे हैं.
भाजपा नेता एस राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मुहिम 'कोई परिवार भूखा न सोए' इस पर कार्य करते हुए निरंतर मानवता के पथ पर अग्रसर है. इसलिए विभिन्न अस्पतालों में भोजन सेवा व ऐसे परिवारों की मदद की जा रही है. जो दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं, लेकिन इस महामारी के दौरान काम न मिलने की वजह से भूखे सोने पर मजबूर हैं. उन परिवारों की मदद भाजपा के द्वारा की जा रही है.