दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: अमित शाह के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ - home minister amit shah

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर हनुमान चालीसा का पाठ (BJP workers celebrated Amit Shah birthday in delhi) किया. इस अवसर पर उन्होंने गृहमंत्री की लंबी उम्र के लिए कामना भी की.

BJP workers celebrated Amit Shah birthday in delhi
BJP workers celebrated Amit Shah birthday in delhi

By

Published : Oct 23, 2022, 6:12 PM IST

नई दिल्ली:देश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जन्मदिवस की बधाई दी गई. इसी क्रम में दिल्ली के सरिता विहार इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और उनके दीर्घायु की कामना (BJP workers celebrated Amit Shah birthday in delhi) की. इस मौके पर भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल ने बताया कि आज हमारे कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह की लंबी आयु के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने देश की एकता और अखंडता के लिए कई संकल्पों को पूरा किया है और उनका यह योगदान सराहनीय है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब से अमित शाह ने गृहमंत्री का पद संभाला है, तब से देशविरोधी ताकतों पर काफी अंकुश लगा है. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन पांडे ने कार्यकर्ताओं को पर्यावरण की रक्षा करने, सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से परहेज करने, वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों में योगदान देने का संकल्प दिलाया.

यह भी पढ़ें-वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के उद्घाटन को आप ने बताया फर्जी, कहा- कूड़े का पहाड़ देख जाइए...

इस मौके पर कथावाचक महिपत सिंह ने हनुमान चालिसा का पाठ आरंभ किया. उनके साथ जन्मेजय शर्मा, बजरंगी पांडे, सुचिता चौधरी, मनीष शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. बता दें कि शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह का 58वां जन्मदिन था जिसे देश के अलग-अलग हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े जोशो खरोश के साथ मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details