नई दिल्ली: भाजपा पूर्वांचल मोर्चा द्वारा रविवार को सरिता विहार के प्रमुख बाजारों, पार्कों, मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के शराब घोटाले के विरुद्ध पत्रक बांट कर जन जागरण अभियान चलाया गया. बता दें शराब घोटाले को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. जब से मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है तब से भाजपा की तरफ से जन जागरण चलाया जा रहा है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगा जा रहा है. उनको शराब घोटाले का सरगना बताया जा रहा है. सरिता विहार इलाके में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह घूमकर जन-जागरण चलाया.
ये भी पढे़ंः इंजीनियर से बने यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में आए कपिल मिश्रा, कहा- यही है आपातकाल
वहीं इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री एस राहुल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष के फलस्वरूप नई शराब नीति वापस लेनी पड़ी और शराब मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल जाना पड़ा है. अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का ही है. भाजपा के कार्यकर्ता शराब घोटाले की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक, तब तक लड़ेंगे जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा नहीं हो जाता.