दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरिता विहार इलाके में भाजपा ने चलाया जन जागरण, मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

दिल्ली प्रदेश भाजपा द्वारा शराब घोटाले को लेकर जन जागरण चलाया जा रहा है. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता शराब घोटाले को लेकर पत्रक बांट रहे हैं. रविवार को भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने सरिता विहार इलाकते में दिल्ली के शराब घोटाले के विरुद्ध पत्रक बांट कर जन जागरण अभियान चलाया.

सरिता विहार इलाके में भाजपा ने चलाया जन जागरण, मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग
सरिता विहार इलाके में भाजपा ने चलाया जन जागरण, मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

By

Published : Mar 19, 2023, 7:48 PM IST

सरिता विहार इलाके में भाजपा ने चलाया जन जागरण

नई दिल्ली: भाजपा पूर्वांचल मोर्चा द्वारा रविवार को सरिता विहार के प्रमुख बाजारों, पार्कों, मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के शराब घोटाले के विरुद्ध पत्रक बांट कर जन जागरण अभियान चलाया गया. बता दें शराब घोटाले को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. जब से मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है तब से भाजपा की तरफ से जन जागरण चलाया जा रहा है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगा जा रहा है. उनको शराब घोटाले का सरगना बताया जा रहा है. सरिता विहार इलाके में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह घूमकर जन-जागरण चलाया.

ये भी पढे़ंः इंजीनियर से बने यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में आए कपिल मिश्रा, कहा- यही है आपातकाल

वहीं इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री एस राहुल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष के फलस्वरूप नई शराब नीति वापस लेनी पड़ी और शराब मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल जाना पड़ा है. अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का ही है. भाजपा के कार्यकर्ता शराब घोटाले की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक, तब तक लड़ेंगे जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा नहीं हो जाता.

सरिता विहार के मंडल अध्यक्ष पवन पांडे ने बताया कार्यकर्ताओं के साथ दुकानदारों, व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से घर-घर संपर्क कर उनको पत्रक देकर शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया की भूमिका के बारे में बताया गया. इस दौरान अलग-अलग इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओ ने घूम कर पत्रक बांटे. बता दें दिल्ली प्रदेश भाजपा द्वारा शराब घोटाले को लेकर जन जागरण चलाया जा रहा है. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता शराब घोटाले को लेकर पत्रक बांट रहे हैं. पत्रक में लिखा गया है 'शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल इस्तीफा दो. इसमें कुछ सवाल पूछे गए हैं.

ये भी पढे़ंः Supreme Court News: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामला: सुप्रीम कोर्ट पवन खेड़ा की याचिका पर 20 मार्च को करेगा सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details