दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यतिथि: BJP कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, किया पौधारोपण - पूर्वांचल मोर्चा के नेता एस राहुल

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की रविवार को दूसरी पुण्यतिथि थी. इसी क्रम में दिल्ली के कालकाजी इलाके स्थित दयाल सिंह कॉलोनी में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं पुष्प अर्पित कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी.

bjp purvanchal morcha workers paid tribute to atal bihari vajpayee on his death anniversary
बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 17, 2020, 7:01 AM IST

नई दिल्ली:भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की रविवार को दूसरी पुण्यतिथि थी. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यत‍िथ‍ि पर देशभर के बड़े-बड़े नेताओं और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की है. इसी कड़ी में दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के दयाल सिंह कॉलोनी में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया.

बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
इस दौरान भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. वहीं इस मौके पर कार्यकर्ताओं के द्वारा पेड़ लगाए गए. पूर्वांचल मोर्चा के नेता एस राहुल ने बताया कि वाजपेयी जी के बताए मार्ग पर ही वर्तमान में मोदी जी की सरकार चल रही है और आज हम लोग उनके पुण्यतिथि के मौके पर वाजपेयी जी को पुष्प अर्पित किए.
अटल जी की पुण्यतिथि पर हुआ पौधारोपण

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया था. लंबी बीमारी के बाद 93 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details