नई दिल्ली:भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की रविवार को दूसरी पुण्यतिथि थी. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देशभर के बड़े-बड़े नेताओं और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसी कड़ी में दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के दयाल सिंह कॉलोनी में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया.
अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यतिथि: BJP कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, किया पौधारोपण - पूर्वांचल मोर्चा के नेता एस राहुल
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की रविवार को दूसरी पुण्यतिथि थी. इसी क्रम में दिल्ली के कालकाजी इलाके स्थित दयाल सिंह कॉलोनी में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं पुष्प अर्पित कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी.
बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया था. लंबी बीमारी के बाद 93 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी.