नई दिल्लीःनएकृषि कानून को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग तरीके के प्रोग्राम कर रही हैं. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के सुल्तानपुर में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक रागनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मुख्य वक्ता के तौर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने शिरकत की.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि 70 सालों से जहां कांग्रेस पार्टी लोगों को किसानों को भड़काना चाहती थी. वहीं अब केंद्र की मोदी सरकार लगातार आम जनता के पक्ष में, किसानों के पक्ष में काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार है, वहां के मुख्यमंत्री कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक एजेंडे के तहत केंद्र सरकार को बदनाम कर रहे हैं. पंजाब में जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनमें से कोई भी किसान नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता हैं.