दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बदरपुर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोला AAP पर बोला हमला - BJP President JP Nadda attacked AAP

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए रविवार शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली के बदरपुर पहुंचे. मंच पर उनके साथ निगम चुनाव में बदरपुर विधानसभा के 5 वार्डों के भाजपा के प्रत्याशी, सांसद रमेश बिधूड़ी और नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी मौजूद रहे. बता दें दिल्ली में 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने हैं जिसको लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है.

जेपी नड्डा ने बोला आप पार्टी पर हमला
जेपी नड्डा ने बोला आप पार्टी पर हमला

By

Published : Nov 27, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 10:49 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बदरपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं आप सब लोगों से विनती करने के लिए आया हूं कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप भारतीय जनता पार्टी के निशान कमल पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाएं.

कहा कि एमसीडी के बारे में चर्चा करें तो पहले इसके साथ कांग्रेस ने और फिर आप ने राजनीति की. जहां कांग्रेस ने इसको 3 भागों में बांटा वहीं AAP ने इसका पैसा रोके रखा. अब गृह मंत्री अमित शाह जी ने निगम को एकजुट करके और 250 वार्डों की एमसीडी बनाकर मजबूत किया है. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर जमकर हमला बोलते हुए भाजपा के काम गिनाए. पूर्वांचल के लोगों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 1100 छठ घाट बनाया जाएगा.

जेपी नड्डा ने बोला आप पार्टी पर हमला

ये भी पढ़ें:सत्येंद्र जैन का एक और CCTV फुटेज आया सामने, बीजेपी ने उठाए सवाल

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए रविवार शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली के बदरपुर पहुंचे. मंच पर उनके साथ निगम चुनाव में बदरपुर विधानसभा के 5 वार्डों के भाजपा के प्रत्याशी, सांसद रमेश बिधूड़ी और नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी मौजूद रहे. बता दें दिल्ली में 4 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने हैं जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है. भाजपा के स्टार प्रचारक भी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 28, 2022, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details