नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश में बीजेपी ने एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. साथ ही नई दिल्ली से बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
बीजेपी का एक शाम देश के नाम कार्यक्रम, धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
राजधानी दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश में बीजेपी ने एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और आगामी चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की.
धर्मेंद्र प्रधान कार्यकर्ताओं में भरा जोश
धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली जिले के बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को बीजेपी को कैसे आगे ले जाना है, इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सामने नगर निगम का चुनाव है और बीजेपी को फिर से नगर निगम पर जीत हासिल करना है. वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पीएम 6 सालों से लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, बहुत सी उपलब्धियों को अभी पूरा करना है और एक भारत श्रेष्ठ भारत करना है. बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने कहा कि नई दिल्ली जिले में 12 नगर निगम की सीटें है, वे सभी सीटों को जिताकर देंगे और संगठन को आगे ले जाने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.