नई दिल्ली: किसान कल्याण कानून समर्थन यात्रा के तहत दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के गांव का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में आज उन्होंने अपनी यात्रा के दूसरे दिन इसकी शुरुआत कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी गांव से की. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
किसान कल्याण कानून समर्थन यात्रा: रमेश बिधूड़ी बोले मिल रहा किसानों का समर्थन - गढ़ी गांव से किसान कल्याण कानून समर्थन यात्रा की शुरूआत
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी किसान कल्याण कानून समर्थन यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि लगातार जनता का समर्थन उनको मिल रहा है.
जैतपुर गांव से की थी यात्रा की शुरूआत
सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि जो नया कानून कृषि के लिए लाया गया है, वह किसानों के लिए हितकारी है और इसी के समर्थन में वह लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. जिसमें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से होकर इस यात्रा का देवली विधानसभा में समापन होगा. इस यात्रा के दौरान दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी लगातार पैदल चलते दिखाई दिए. उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद दिखे, जो लगातार उनका फूल मालाओं से स्वागत करते नजर आए. इस दौरान कृषी कानून के के बारे में छपे पोस्टर बांटे गए. बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने अपनी यात्रा की शुरुआत बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर गांव से रविवार को की थी.