दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी बने दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष, कहा- बड़ी रूपरेखा की जा रही तैयार - दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन

BJP MP Ramesh Bidhuri becomes president of Delhi State Kabaddi Association: पिछले कई दिनों विवादों में घिरे भाजपा सांसद को मंगलवार को दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कबड्डी मिट्टी से जुड़ा खेल है, जिसके लिए वे बड़ी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.

Delhi State Kabaddi Association
Delhi State Kabaddi Association

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: संसद में दिए अपने बयान को लेकर विवादों में आए दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. दिल्ली कबड्डी एसोसिएशन की वार्षिक बैठक के दौरान उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई. इसमें दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

बिधूड़ी ने कहा कि मैं लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र में खेलों के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाता रहा हूं. सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से सैकड़ों कार्यक्रम करके युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, जिसका नतीजा है कि केंद्र सरकार द्वारा खेलों की अनेक योजनाओं को लाया गया है.

उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़ी भूमिका खेलो इंडिया यूथ गेम्स की रही है, जिसके जरिए लाखों स्कूली छात्रों को खेलों में अपना दमखम दिखाने का मौका मिला. दिल्ली में कबड्डी को आगे बढ़ाने के लिए बड़ी रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कबड्डी के बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कबड्डी हमारा पारंपरिक खेल है और इससे हमारे स्वास्थ्य को बहुत लाभ मिलता है. यह हमारे देश की मिट्टी से जुड़ा खेल है.

भाजपा सांसद ने कहा कि आने वाले समय में वह अपने संसदीय क्षेत्र में कबड्डी के कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करवाएंगे. साथ ही कहा कि इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के लिए वह कबड्डी एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हैं. वह प्रधानमंत्री के देश को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने के सपने को पूरा करने में अपना अहम योगदान देंगे. गौरतलब है कि संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके चलते वे विवादों में घिर गए थे.

यह भी पढ़ें-भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ आप ने एमसीडी सदन में निंदा प्रस्ताव किया पारित, कई मुद्दों पर चर्चा के बाद बैठक स्थगित

यह भी पढ़ें-Delhi government: दिल्ली में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकेगी केजरीवाल सरकार, जल्द जारी होगी गाइडलाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details