नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में लोगों ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइटों को बुझा कर दीए जलाए. वही इस कड़ी में बीजेपी नेताओं के द्वारा भी अपने निवास पर लाइट बुझा कर दिए जलाए गए.
9 बजे 9 मिनट: देखिए, BJP नेताओं ने कैसे जलाए दिये - 9 बजे 9 मिनट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी अपने निवास स्थान तुगलकाबाद में अपने घर पर दिया जलाते हुए नजर आए. वहीं बीजेपी नेता विजय जौली अपने सैनिक फार्म निवास स्थान पर अपने बुजुर्ग पिता और सास के साथ दिया जलाते नजर आए.
![9 बजे 9 मिनट: देखिए, BJP नेताओं ने कैसे जलाए दिये bjp MP ramesh bidhuri and bjp leader vijay jolly light diya on 5th april](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6678785-106-6678785-1586143290488.jpg)
ऐसे बीजेपी नेताओं ने जलाएं दिये
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी अपने निवास स्थान तुगलकाबाद के घर पर पीएम मोदी के आह्वान पर कोरोना के खिलाफ युद्ध में एकजुटता दिखाने के लिए दिए जलाते हुए नजर आए. वही पूर्व विधायक और बीजेपी नेता विजय जॉली अपने निवास स्थान सैनिक फार्म में अपने 92 वर्षीय पिता और 81 वर्षीय सास के साथ दिए जलाते हुए नजर आए.
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को देशभर में रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइटों को बुझा कर दिया, मोमबत्ती और मोबाइल फ्लैशलाइट, टॉर्च जलाया गया. जिसका असर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में देखा गया.