दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: सांसद रमेश बिधूड़ी ने पुलिसकर्मियों को बांटा मास्क और सैनिटाइजर - delhi corona

दक्षिण दिल्ली के अलग-अलग थाने पहुंचकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पुलिकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस अधिकारियों व जवानों की राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना को कोटि-कोटि नमन हैं.

bjp mp ramesh bidhri distribute mask and sanitiser to south delhi police
सांसद रमेश बिधूड़ी ने पुलिसकर्मियों को बांटा मास्क और सैनिटाइजर

By

Published : Apr 8, 2020, 4:50 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली के अलग-अलग थाने पहुंच रहे हैं और इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सैनिटाइजर और मास्क बांट रहे हैं. आपको बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली समेत देशभर में लॉकडाउन किया किया गया है और इस लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों ने अहम जिम्मेदारी निभाई हैं.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के चलते निष्ठा और लग्न के साथ काम करने के लिए पुलिस अधिकारियों व जवानों की राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना को कोटि-कोटि नमन हैं.

उन्होने कहा कि ये भारत के वो योद्धा है. जो दिन-रात अपने परिवारों को छोड़कर जनमानस की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात हैं. उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर सैनिटाइजर और मास्क मेरी तरफ से इन्हें प्रदान किया जा रहा हैं.

वही लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी लगातार जरूरतमंदों तक खाना भी पहुंचाने का काम कर रहे है. साथ ही पुलिस कई और प्रकार की मदद जनता की कर रही है. इसी हौसला अफजाई के लिए सांसद रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली के अलग-अलग थाना पहुंच रहे हैं और इसी दौरान दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर और मास्क बांट रहें हैं.


आपको बता दें देश में कोरोना का संकट छाया हुआ है. जहां देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या अब 5000 के पार हो गई है. वहीं दिल्ली में भी यह आंकड़ा 500 के पार चला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details