नई दिल्लीः सरिता विहार में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लगातार कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है. इसी क्रम में भोजन और मास्क का वितरण किया जा रहा है. साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
मंडल अध्यक्ष पवन पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ता आम लोगों को मास्क एवं भोजन वितरित कर रहे हैं. इसी बीच पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश स्वच्छता प्रमुख एस राहुल ने बताया कि सरिता विहार के राजस्थानी कैम्प, डेरी जैसे विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर सैकड़ों लोगों को भोजन वितरित किया गया.