नई दिल्ली: सुंदरकांड पाठ का आयोजन चिराग दिल्ली मंडल कि बीजेपी अध्यक्ष प्रतिभा चौहान और बीजेपी नेता सूरज चौहान के द्वारा किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे बीजेपी नेता सूरज चौहान ने बताया कि करीब 30 सालों के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है. जब उत्तर प्रदेश में कोई सरकार दूसरी बार आ रही है और हम लोगों में उत्साह है. क्योंकि योगी जी के कार्य और मोदी जी के कार्यों पर जनता का मुहर लग रहा है और जनता चुनाव में जीत दिला रही है.
वहीं दिल्ली नगर निगम चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इन चुनाव परिणाम का असर दिल्ली नगर निगम चुनाव पर भी पड़ेगा और हमारे चिराग दिल्ली वार्ड में भी असर आएगा. यहां से बीजेपी प्रत्याशी जीतेंगे फिर जो क्षेत्र की समस्याएं हैं उसका निदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर समस्याएं हैं. जिससे क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है. वहीं बीजेपी नेता प्रतिभा चौहान ने बताया कि चिराग दिल्ली वार्ड में कई समस्याएं मौजूद हैं.