नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है और साथ ही आरोप प्रत्यारोप का भी दौर चल रहा है. हाल ही में साउथ दिल्ली के संगम विहार विधानसभा इलाके में एक बैनर-पोस्टर चारों तरफ लगाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि 'दागदार नहीं, दमदार चाहिए' और 'पूर्वांचल का सच्चा प्रतिनिधि चाहिए'. इस बैनर पोस्टर में दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा बीजेपी के नेता शरद झा की फोटो लगाई गई है.
बीजेपी नेता ने नकारी पोस्टर लगाने की बात
इस बैनर पोस्टर के संबंध में ईटीवी भारत ने बीजेपी नेता शरद झा से बात की. इस पर शरद झा का कहना है कि ये बैनर-पोस्टर मैंने नहीं लगवाया है. ये बिहार, यूपी और पूर्वांचल से संबंध रखने वाले लोगों की ओर से लगाया गया है.