दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पोस्टर वार: पूर्वांचली राजनीति के बीच 'दागदार नहीं, दमदार चाहिए' का लगा पोस्टर - बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा दिल्ली

'दागदार नहीं, दमदार चाहिए' और 'पूर्वांचल का सच्चा प्रतिनिधि चाहिए'. संगम विहार विधानसभा इलाके में चारों तरफ इस तरह के बैनर-पोस्टर लगाए गए है. इन पोस्टर-बैनर पर बीजेपी नेता शरद झा की फोटो लगी हुई है. इसके संबंध में ईटीवी भारत ने बीजेपी नेता शरद झा से बात की.

BJP leader sharad jha, poster in sangam vihar
बीजेपी नेता शरद झा

By

Published : Dec 4, 2019, 11:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है और साथ ही आरोप प्रत्यारोप का भी दौर चल रहा है. हाल ही में साउथ दिल्ली के संगम विहार विधानसभा इलाके में एक बैनर-पोस्टर चारों तरफ लगाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि 'दागदार नहीं, दमदार चाहिए' और 'पूर्वांचल का सच्चा प्रतिनिधि चाहिए'. इस बैनर पोस्टर में दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा बीजेपी के नेता शरद झा की फोटो लगाई गई है.

सड़को पर लगा 'दागदार नहीं, दमदार चाहिए' का पोस्टर

बीजेपी नेता ने नकारी पोस्टर लगाने की बात
इस बैनर पोस्टर के संबंध में ईटीवी भारत ने बीजेपी नेता शरद झा से बात की. इस पर शरद झा का कहना है कि ये बैनर-पोस्टर मैंने नहीं लगवाया है. ये बिहार, यूपी और पूर्वांचल से संबंध रखने वाले लोगों की ओर से लगाया गया है.

'समर्थकों ने लगाए पोस्टर'
उनका कहना है कि दरअसल पिछले 5 सालों में संगम विहार में कोई विकास नहीं हुआ है. सिर्फ लूट मची है, इसीलिए समर्थकों की ओर से ये पोस्टर लगाए गए है. जिसमें ये बताया गया है कि संगम विहार में 'दागदार नहीं, दमदार चाहिए' और 'पूर्वांचल का एक सच्चा प्रतिनिधि चाहिए'.

'आप' विधायक पर लगाए आरोप
शरद झा का कहना है कि संगम विहार में कोई विकास नहीं हुआ है. सड़कों का बुरा हाल है, पानी बेचा जा रहा है. संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया उन्होंने ऐसे तमाम आरोप लगाए हैं. आपकों बता दे किं आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details