नई दिल्ली:बीजेपी नेता दिल्ली की उन अनाधिकृत कॉलोनियों में जा रहे हैं जिनको हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से नियमित करने का ऐलान किया गया है. वहां पर नेता कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को बता रहे हैं कि आपकी कॉलोनी को केंद्र की मोदी सरकार ने नियमित कर दिया है. अब यहां पर सारे विकास के कार्य होंगे. रजिस्ट्री होंगी. आप की प्रॉपर्टी पर लोन मिलेंगे.
बीजेपी नेता भाटिया ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना राजेश भाटिया अनाधिकृत कॉलोनियों में पहुंचे
इस कड़ी में दिल्ली बीजेपी नेता राजेश भाटिया ने दिल्ली के तैमूर नगर में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों को प्रतियां बांटी. इस दौरान राजेश भाटिया ने बताया कि दिल्ली के लगभग 40 लाख लोग इन अनाधिकृत कॉलोनियों में रहते थे. जिनको अब पास कर दिया गया है. इन कॉलोनियों पर अक्सर टूटने का खतरा बना रहता था. इन कॉलोनियों में विकास नहीं हो पाते थे.
दिल्ली के 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को दीपावली के पहले इन कॉलोनियों को पास कर केंद्रीय सरकार ने बड़ा तोहफा दिया था. अब इस फैसले को बीजेपी दिल्ली के आगामी चुनाव के में भुनाने की जमकर कोशिश कर रही है.
'केजरीवाल सरकार ने इस मुद्दे को लटकाए रखा'
उनका कहना था कि पहले कांग्रेस ने इन कॉलोनियों के मुद्दे को लटकाए रखा. फिर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी अलग-अलग बहाने बनाकर इन कॉलोनियों को लटकाए रखा, लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार ने इन कॉलोनियों को नियमित कर दिया है. उन्होंने लोगों को बताया कि अब इन कॉलोनियों में हर प्रकार के विकास के कार्य होंगे. नक्शे पास हो सकेंगे, लोगों को प्रॉपर्टी पर लोन मिल सकेगा, रजिस्ट्री होंगी. तमाम सुविधाएं अब लोगों को मिलेगी.
'अब तक किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया'
इस दौरान बीजेपी नेता एस राहुल ने बताया कि धनतेरस के दिन दिल्ली वासियों को केंद्र की मोदी सरकार ने दीपावली का तोहफा दिया था, जो आजादी के बाद से अब तक दिल्ली वालों के लिए किसी सरकार ने नहीं किया था. बीजेपी इस अभियान के तहत दिल्ली वासियों को बताना चाह रही है कि उनके अनियमित कॉलोनियों को केंद्र की सरकार ने पास किया है. इस मुद्दे को लेकर वो आगामी चुनाव में मतदाताओ को अपने पक्ष में करना चाह रही है.