दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूरे कार्यकाल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया तो 4 महीनों में क्या कर लेगी- BJP - saurabh bhardwaj

हरीश खुराना ने कहा कि 'आप' ने स्कूल और कॉलेज बनाने का वादा किया, लेकिन एक भी स्कूल, कॉलेज नहीं बना. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं का फायदा दिल्ली के लोगों तक नहीं पहुंचने दिया.

पूरे कार्यकाल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया तो 4 महीनों में क्या कर लेगी- BJP

By

Published : Jun 1, 2019, 5:58 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 8:02 PM IST

नई दिल्ली:बीजेपी दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने आप नेता सौरभ भारद्वाज के दिल्ली में पहले चुनाव करवाने वाले ट्वीट को लेकर पलटवार किया है. खुराना ने 'आप' पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पूरे कार्यकाल में काम नहीं किया तो आखिरी 4 महीने में काम करने से क्या होगा, दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और जानती है किसे वोट देना है.

AAP पर जमकर बरसे BJP नेता हरीश खुराना

सौरभ भारद्वाज के ट्वीट पर दिया जवाब
हरीश खुराना ने आप नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले साढ़े 4 साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया, इन लोगों ने वादे बहुत सारे किए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए, जिसका रिजल्ट हम लोकसभा चुनाव में देख चुके हैं कि किस तरह से आम आदमी पार्टी को अपनी जमीनी हकीकत पता लग गई.

'AAP ने पहुंचाई बाधा'
खुराना ने कहा कि 'आप' ने स्कूल और कॉलेज बनाने का वादा किया, लेकिन एक भी स्कूल, कॉलेज नहीं बना. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं का फायदा दिल्ली के लोगों तक नहीं पहुंचने दिया. हरीश खुराना ने कहा कि हर बात के लिए आम आदमी पार्टी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराती थी, जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में मिल गया है.

'BJP कार्यकर्ता हैं तैयार'
हरीश खुराना ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, चाहे चुनाव अभी हों या 4 महीने बाद या फिर 1 साल बाद, जो नतीजे लोकसभा चुनाव में देखने को मिले हैं वही नतीजे दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेंगे.

'50 प्लस का है टारगेट'
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी जीत को लेकर आश्वस्त है और हम लोग निश्चित तौर पर 50 प्लस का टारगेट लेकर चल रहे है और उसे पाकर भी रहेंगे.

Last Updated : Jun 3, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details