नई दिल्ली:राजधानी के संगम विहार के डीडीए पार्क में बीजेपी नेता विजय जॉली ने एनजीओ के साथ मिलकर जरूरतमंदों के बीच राशन व कंबल का वितरण किया. वहीं इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने के लिए अपील भी की गई.
बीजेपी नेता विजय जॉली ने एनजीओ के साथ मिलकर कंबल और राशन बांटा - विजय जॉली और एनजीओ ने मिलकर किया काम
बीजेपी नेता विजय जॉली ने दिल्ली के संगम विहार इलाके में गरीब लोगों को कंबल और राशन का वितरण किया. साथ ही कोरोना से बचने के लिए लोगों से मास्क लगाने की अपील भी की गई.
![बीजेपी नेता विजय जॉली ने एनजीओ के साथ मिलकर कंबल और राशन बांटा BJP leader Vijay Jolly along with NGO distributed blankets and ration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9949711-383-9949711-1608498105613.jpg)
राशन और कंबल वितरित करने के लिए संगम विहार के डीडीए पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों के बीच मास्क व राशन का वितरण किया गया. इस दौरान बारी-बारी से लोगों के बीच मास्क और राशन बांटा गया. बीजेपी नेता विजय जॉली ने कहा कि जो लोग सक्षम हैं उनको आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए क्योंकि यही प्रभु की सेवा है. वहीं एनजीओ से जुड़े अभिषेक सिंह ने बताया कि उनका संस्था कोरोना संकट के दौरान हजारों लोगों को अब तक राशन बांट चुकी है.
भारी संख्या में हुआ कंबल और राशन वितरण
संगम विहार के डीडीए पार्क में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों के बीच राशन और कंबल का वितरण किया गया.