नई दिल्ली: भाजपा दिल्ली प्रदेश के द्वारा नए प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति के बाद लगातार संगठनात्मक नियुक्तियां की जा रही है. इसी कड़ी में अलग-अलग जिलों में प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी जिला के सह प्रभारी आदित्य झा को बनाया गया है. आदित्य झा दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता भी हैं.
रणनीति बनाकर केजरीवाल सरकार की खोलेंगे पोल - आदित्य झा - आदित्य झा को दक्षिणी जिला का सह प्रभारी बनाया गया
दिल्ली भाजपा लगातार संगठन को मजबूत करने में जूटी हूई है. इसी कड़ी में आदित्य झा को दक्षिणी जिला का सह प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि दक्षिणी जिला के अंतर्गत 5 विधानसभा बदरपुर ,तुगलकाबाद, कालकाजी, संगम विहार व देवली आती हैं.
आगे की रणनीति बनाएंगे
ईटीवी भारत से बात करते हुए दक्षिणी जिला के सह प्रभारी आदित्य झा ने बताया कि जिले में पार्टी मजबूत है और हम दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के साथ विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाएंगे और नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे. साथ ही अपनी योजनाओं और विचारधारा को जनमानस तक ले जाएंगे और केजरीवाल की पोल खोल करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में किसानों को बिजली कमर्शियल रेट पर मिलती हैं, किसान अपना ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता है. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती यहां का किसान समझ चुका है कि केजरीवाल पंजाब की राजनीति को देखते हुए ये सब कर रहे हैं.