नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव का परिणाम बुधवार को जारी हो गया है. इसमें आम आदमी पार्टी को 134 सीटों पर जीत मिली, भाजपा को 104, कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली, जबकि तीन सीट निर्दलीय ने जीती है. इस परिणाम के तहत कई दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. यहां पर बीजेपी को करारी हार मिली है. जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र के दो बड़े नेता सांसद रमेश बिधूड़ी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी हैं.
दिल्ली भाजपा के दोनों बड़े नेता तुगलकाबाद गांव के निवासी हैं. लेकिन दिल्ली नगर निगम चुनाव में तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तीनों वार्ड पर भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 177 हरकेश नगर, 178 तुगलकाबाद और 179 पुल प्रहलादपुर के मतों की गीनती जीबी पंत पॉलिटेक्निक ओखला फेस 3 में बुधवार को हुआ. यहां की तीनों सीटों पर भाजपा को करारी हार मिली है.
177 हरकेश नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी की ममता ने जीत दर्ज की है. आप की प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को 11,127 वोटों से करारी मात दी है. यहां आप को 17,931 वोट मिला, जबकि भाजपा प्रत्याशी को महज 6804 वोट ही मिल सका. वहीं, 178 तुगलकाबाद वार्ड जहां से सांसद रमेश बिधूड़ी और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी मतदाता है. यहां भी भाजपा को करारी हार मिली. तुगलकाबाद वार्ड में आप प्रत्याशी सुगंधा ने भाजपा प्रत्याशी पुष्पा को 3034 वोटों से हराया है. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सुगंधा को 12,919 वोट और भाजपा प्रत्याशी पुष्पा को 9885 वोट मिला है.