नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुध नगर की एकमात्र नगर पालिका दादरी के लिए सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. दादरी नगरपालिका के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गीता पंडित को प्रत्याशी बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए अय्यूब मलिक को प्रत्याशी घोषित किया है.
गीता पंडित दो बार दादर नगर पालिका से जीत अपने नाम दर्ज कर चुकी हैं. वहीं अय्यूब मलिक काफी लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी में थे. पिछले दो नगरपालिका चुनावों में वह बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गए थे. हालांकि इस बार समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहें हैं. मलिक ने रविवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. वहीं राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी ने दादरी नगर पालिका से गठबंधन प्रत्याशी आजाद मलिक को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से अशोक पंडित को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है.
दादरी नगरपालिका पर दो बार से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. गौतम बुध नगर में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी को टक्कर देना समाजवादी पार्टी के लिए थोड़ा मुश्किल लग रहा है. उत्तर प्रदेश में सपा ही मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभर कर आई है. ऐसे में दादरी नगरपालिका सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हैट्रिक लगती हुई दिखाई दे रही है.