नई दिल्ली:दिल्ली के चुनावी दंगल में अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जगह-जगह रैली और जनसभा में जनता को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में आज द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
कार्यकर्ताओं का ऐसा मानना है कि मोदी जी के आने मात्र से ही भाजपा विकासपुरी में सभी बूथों पर जीत हासिल करेगी.
विकासपुरी से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने बताया कि द्वारका की जनता और भाजपा के कार्यकर्ता मोदी जी की रैली को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं.