नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशियों का चयन करने के लिए सभी पार्टियों का मंथन शुरू हो गया है. यूपी में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी में सबसे ज्यादा प्रत्याशियों के नाम लिस्ट में शामिल है. जबकि दूसरे नंबर पर मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट है. ऐसे में जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देकर सीट हासिल करना दोनों पार्टियों के लिए कड़ी चुनौती है. गौतम बुद्ध नगर में 5 नगर पंचायत और एक नगरपालिका के लिए चुनाव होने हैं.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में एक दादरी नगर पालिका है. जबकि 5 नगर पंचायत गौतम बुद्ध नगर में है. पांचों सीटों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी को कड़ी रणनीति अपनानी होगी. वहीं समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के प्रत्याशी भी कड़ी टक्कर देने को तैयार है. दादरी नगर पालिका में पिछली 2 योजनाओं से बीजेपी की अध्यक्ष गीता पंडित पद पर काबिज है. वहीं इस बार भी गीता पंडित का नाम प्रत्याशियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. बीते दिनों बीजेपी कार्यालय पर हुई बैठक में कड़ी मशक्कत के बाद 3 नाम फाइनल किए गए. जिनमें गीता पंडित, जग भूषण गर्ग और पवन बंसल है. यह तीनों नाम जिले से हाईकमान को भेज दिए गए हैं. जल्दी हाईकमान के द्वारा इन में से किसी एक नाम पर मोहर लग जाएगी.
बीजेपी और सपा आमने-सामने: जिले में रबूपुरा, जेवर, जहांगीरपुर, बिलासपुर और दनकौर पांच नगर पंचायतें हैं. रबूपुरा नगर पंचायत पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के बड़े भाई वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष हैं.