नई दिल्लीःबिहार सरकार के मंत्री संजय झा बदरपुर इलाके में जदयू प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए रविवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की कई कॉलोनियों से अच्छे बिहार के गांव हैं, क्योंकि वहां पर नीतीश कुमार का मॉडल है और वहां पर विकास हुआ है. संजय झा ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए हमने लोगों के बीच का प्रत्याशी उतारा है. अन्य पार्टियों ने यहां के लोगों का वोट लिया लेकिन यहां पर विकास नहीं हुआ. यहां की कॉलोनियों से अच्छा बिहार के गांव हैं.
संजय झा ने बताया कि जदयू पूर्वांचल बहुल सीटों पर चुनाव लड़ रही है. लोगों का अच्छा रुझान जेडीयू के तरफ मिल रहा है. रविवार को बदरपुर के हरी नगर में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री संजय झा के साथ ही अन्य नेताओं ने भी इसमें शिरकत की. सभी ने जदयू प्रत्याशी राजा मिश्रा को वोट देने की अपील की. वहीं इस दौरान बदरपुर से पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा ने भी जदयू प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया. राजा मिश्रा को जदयू ने अपना प्रत्याशी बनाया है. राजा मिश्रा ने बताया कि अगर जनता हमें मौका देगी तो हमारा कोई ऑफिस नहीं होगा. हम जनता के बीच रहेंगे और उनके बीच में ही रह कर उनका काम करेंगे.