नई दिल्ली: बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली पहुंचे. जहां पूर्वांचल समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बिहार में सरकार के जरिए किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में लोगों के बीच चर्चा की.
बिहार सरकार के मंत्री पहुंचे दिल्ली इस दौरान सम्राट चौधरी ने पूर्वांचल समाज के लोगों से मुलाकात करते हुए बताया कि बिहार में विकास के कई कार्य हो रहे हैं, जो आने वाले समय में बिहार को आगे बढ़ाएगा. विशेष तौर पर उन्होंने बिहार में पंचायती राज भाग के जरिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा की.
ये भी पढ़ें:-आंदोलन से सभी विपक्षी पार्टियां किसानों का नाम लेने को हुईं मजबूर : राकेश टिकैत
पंचायत स्तर तक शहरों जैसी सुविधाएं पहुंचाने की बात उन्होंने कही. शहरों जैसा कचरा का प्रबंधन, पार्क की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था वगैराह. वहीं उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी ने तय किया है कि 20 लाख नौजवानों को रोजगार देना है और उसके लिए पूरा ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. दिल्ली को बनाने का कार्य यूपी-बिहार हम पूर्वांचल के लोग ही करते हैं.
ये भी पढ़ें:-सरकार के रुख को देखकर लगता है आंदोलन लंबा चलेगा: राकेश टिकैत
यह कार्यक्रम भाजपा नेता रणजीत सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस दौरान राहुल सिंह के अलावा नई दिल्ली जिला भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने गर्मजोशी से बिहार के मंत्री सम्राट चौधरी का स्वागत और अभिवादन किया. यह कार्यक्रम दिल्ली आईआईटी के पास श्याम इंटरनेशनल में किया गया.