दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराए 3 वाहन, 1 चालक की मौत

राजधानी समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी (Cold wave continues in Delhi NCR) है. कोहरे के कारण गाड़ी चालकों को दूर तक देखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि एक्सप्रेसवे पर एक्सिडेंट की घटनाएं हो रही हैं.

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा

By

Published : Jan 25, 2023, 2:28 PM IST

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है. यही वजह है कि हाईवे पर लगतार एक्सीडेंट की घटनाएं हो रही है. ऐसे में एक मामलादादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का है, जहां पर 3 वाहन आपस मे टकरा गए. इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य ट्रक और कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल है, जिनको इलाज के लिए दादरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

दरअसल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह 4:00 बजें तीन वाहन जिनमें दो ट्रक और एक कैंटर आपस में टकरा गए. यह हादसा चक्रसेनपुर गांव के पास हुआ जिसमें एक ट्रक चालक गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य चालक अमरपाल और सुनील को गंभीर चोटें आई, जिनको सीएससी दादरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वही हादसे के बाद एक ट्रक रोड पर पलट गया जिससे एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को साइड कराया और यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया. पुलिस ने मृतक ड्राइवर का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़े:BBC Documentary Controversy: जेएनयू में 2 घंटे तक छात्र को बनाया गया बंधक, जानिए छात्र संघों ने क्या कहा

दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह तड़के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक में एक कैंटर का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक ड्राइवर के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. वही जिस गाड़ी का एक्सिडेंट हुआ है उसका नंबर आरजे 14 जीसी 8078 के जयपुर, यूपी 19 टी 1815 ट्रक और यूपी 80 बीटी 5867 के कैंटर है जो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है.

ये भी पढ़े:74th Republic Day 26 Jan : गणतंत्र दिवस पर 901 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक

ABOUT THE AUTHOR

...view details