नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है. यही वजह है कि हाईवे पर लगतार एक्सीडेंट की घटनाएं हो रही है. ऐसे में एक मामलादादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का है, जहां पर 3 वाहन आपस मे टकरा गए. इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य ट्रक और कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल है, जिनको इलाज के लिए दादरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
दरअसल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह 4:00 बजें तीन वाहन जिनमें दो ट्रक और एक कैंटर आपस में टकरा गए. यह हादसा चक्रसेनपुर गांव के पास हुआ जिसमें एक ट्रक चालक गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य चालक अमरपाल और सुनील को गंभीर चोटें आई, जिनको सीएससी दादरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वही हादसे के बाद एक ट्रक रोड पर पलट गया जिससे एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को साइड कराया और यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया. पुलिस ने मृतक ड्राइवर का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.