नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली की पुलिस ने एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में एक यूट्यूबर मोहम्मद शाहिद उर्फ राज सिंहानिया को गिरफ्तार किया है. इस पर आरोप है कि इसने कॉल कर एक स्कूल मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी, जिसके बाद इसकी शिकायत पीड़ित ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में की थी. आरोपी भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुका है.
आरोपी ने स्कूल मालिक को कॉल कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद जांच शुरू की और जांच के मोहम्मद शाहिद उर्फ स्टार उर्फ राज सिंहानिया उर्फ राज उर्फ लल्लन उर्फ लड्डन (25) को गिरफ्तार कर लिया. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के भोगल निवासी मोहम्मद शाहिद जामिया नगर के बाटला हाउस स्थित एक कार्यालय से काम करता था. उसने अपने यूट्यूब चैनल के लिए लघु फिल्मों में भी काम किया है.
पुलिस ने बताया कि इसने जेल में बंद मर्डर आरोपी फहाद (22) के कहने पर ये कॉल की थी. पुलिस अब फहाद को जेल से प्रोडक्शन रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने गुरुवार को बताया कि शिकायतकर्ता मेहरुद्दीन अंसारी परिवार समेत जामिया नगर में रहते हैं और वो दो स्कूल के संचालक और बिल्डर्स हैं. उन्होंने 27 फरवरी को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में एक करोड़ की रंगदारी मांगे जाने की शिकायत दी.
उसने अपनी शिकायत में बताया कि उनको कॉल कर रंगदारी की मांग की है और कॉलर ने अपना नाम फहाद बताया था, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच जिले के स्पेशल स्टाफ को सौंपी गई. टीम ने उस फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया, जिससे धमकी दी गई थी. लेकिन आरोपी लगातार लोकेशन बदल रहा था. इसी बीच जांच के दौरान उसकी फोटो मिल गई. आखिरकार आरोपी शाहिद को जंगपुरा से पकड़ा गया और उससे रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल फोन बरामद किया गया.