नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज भारत बंद के दौरान ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर अलग-अलग संगठनों से जुड़े हुए मजदूर यूनियन के लोगों ने केंद्र विरोधी नारे लगाए. कई संगठनों से जुड़े मजदूरों ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक से पैदल यात्रा शुरू करते हुए जगत फार्म होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर यात्रा का समापन किया.
भारत बंद: ट्रेड यूनियनों की मांग- ठेकेदारी प्रथा हो बंद - Bharat bandh live update
ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर अलग-अलग संगठनों से जुड़े हुए मजदूर यूनियन के लोगों ने केंद्र विरोधी नारे लगाए. कई संगठनों से जुड़े मजदूरों ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक से पैदल यात्रा शुरू करते हुए जगत फार्म होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर यात्रा का समापन किया.
ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद के दौरान निकाला विरोध मार्च
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आज बड़ी संख्या में अलग-अलग संगठनों से जुड़े हुए मजदूर संगठन के लोगों ने केंद्र विरोधी नारे लगाए. इन संगठनों की मांग है कि केंद्र सरकार न्यूनतम वेतन, श्रम कानून को लागू करे और ठेका प्रथा को खत्म कर मजदूरों को राहत देने का काम करे.
मजदूर संघ की हड़ताल के चलते आज कई जगह पर काम नहीं हो सका. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा.